अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़। अचल ताल स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ गणेश मंदिर में चल रहे 56वें गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत गुरुवार को पांचवे गजानन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुबह श्रीगणेश जी के चरण स्नान के बाद श्रृंगार हुआ। इस दौरान ऋषि पंचमी पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। सुबह 9 बजे अर्थव शीर्ष पाठ और ऋषि पंचमी की कथा का आयोजन हुआ। शाम को महोत्सव का मुख्य आकर्षण सिद्धि विनायक की विशाल शोभायात्रा रही। शोभायात्रा को शाम 7 बजे मंदिर परिसर से मंदिर के महंत विनय नाथ महाराज, महापौर प्रशांत सिंघल, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, डॉ. संजय भार्गव, मानव महाजन, पार्षद हरीश सैनी ने हरी झंडी दिखाई। शोभायात्रा गणेश मंदिर से आर्य समाज मंदिर, मदार गेट चौराहा, मानिक चौक, दुबे के पड़ाव तिराहा, शीशियां पड़ा, कंपनी बाग, डीएस डिग्री, रामलीला मैदान होते हुए, पालीवाल स...