फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गणपति बप्पा के उत्सव में पांडालों में आस्था का सैलाब दिखायी पड़ रहा है। घरों में भी पूजा अर्चना हो रही है भक्तों ने कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की है जिस पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं सुबह से शाम तक धार्मिक उल्लास बिखरा हुआ है । शहर के प्रमुख पांडालों में देर रात तक बप्पा के जयकारे गंूज रहे हैं। शहर के गली मोहल्लों में बप्पा की मूर्तियां पांडाल लगाकर स्थापित की गयी हैं। इससे हर तरफ आनंदित माहौल दिख रहा है। विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान भी हो रहे हैं। गणेश पांडाल में सैकड़ों लोग सुबह शाम आरती में भाग ले रहे है। इस दौरान प्रसाद का भी वितरित किया जा रहा है। बूरावाली गली ,इस्माईलगंज सानी ,खतराना, कृष्णा नगर, कादरीगेट, मन्नीगंज, लिंजीगंज, तलैया फजल इमाम में पांडालों में भक्तों ...