मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। विधानसभा क्षेत्रवार गणना प्रपत्रों के वितरण किए जा रहे हैं इसमें सबसे अच्छी प्रगति बिलारी विधानसभा क्षेत्र की है। यहां अस्सी फीसदी से ज्यादा गणना प्रपत्र मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि लगातार बीएलओ को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में गणना प्रपत्रों को वोटर तक ले जाने में बीएलओ सुस्त हैं। कांठ और कुंदरकी की प्रगति भी बेहतर है । मुरादाबाद शहर चौथे स्थान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...