चंदौली, दिसम्बर 4 -- शहाबगंज। क्षेत्र के अमांव गांव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एसआईआर फॉर्म जागरूकता अभियान को गति देने हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर एसआईआर फॉर्म भरवाने के अभियान को तेज करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जिला प्रभारी रामदुलार राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि संगठन को मजबूत बनाना है तो कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं का एसआईआर फॉर्म भरने के लिए जागरूक करें।

हिंदी ह...