बिजनौर, दिसम्बर 6 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने-अपने बूथ लेवल अभिकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन कर उन्हें बूथ लेवल अधिकारियों का अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करें। जिन मतदाताओं द्वारा अभी तक गणना पर पत्रों को भरकर उपलब्ध नहीं कराया गया है उनके पास जाकर उनके फॉर्म भरने में मदद करें और उनको भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराए ताकि एसआईआर का कार्य निर्धारित अवधि में शत प्रतिशत रूप से पूर्ण हो सके और कोई भी पत्र मतदाता गणना पत्र भरने से वंचित न रह सकें। डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि...