संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एसआईआर का कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन तमाम समस्याएं हो रही हैं। बीएलओ ने प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं, लेकिन तमाम लोग ऐसे हैं जो गणना प्रपत्र जमा नहीं कर रहे हैं। इससे कार्य आगे तेजी से नहीं बढ़ पा रहा है। हालांकि बीएलओ के साथ ही तहसील और जनपद स्तरीय अधिकारी इस कार्य में तेजी से जुटे हुए हैं। डीएम, एडीएम सहित सभी अधिकारी नियमित बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। बीएलओ बूथों पर बैठ ही रहे हैं साथ ही घर-घर भी सम्पर्क कर रहे हैं। जिससे जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा किया जा सके। लेकिन आम लोगों की लापरवाही और असहयोग के कारण काफी समस्या हो रही है। हालांकि कई बीएलओ ऐसे हैं जो लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुके हैं। ग्रामीणों की माने तो 2003 के मतदाता सूची का डाटा उपलब्ध न हो पाने ...