प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की प्रगति जानने के लिए प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह शुक्रवार को बेल्हा पहुंचे। पीडब्ल्यूडी के डाकबंगले में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इसके बाद डीएम, एसपी, सीडीओ और एआरटीओ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को जिले के विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रगति जानने के लिए पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि यह अति महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची में बने रहने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक मतदाता बीएलओ की ओर से दिए गए गणना प्रपत्र को साफ-साफ भरकर उसे जमा कराएं, जिससे प्रत्येक मतदाता का विवरण अपलोड किया जा सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी औ...