पीलीभीत, नवम्बर 21 -- जहानाबाद। एसआरआई के अंतर्गत मतदाता सूची को सही ढंग से बनाए जाने के लिए बीएलओ ने गणना प्रपत्रों का वितरण किया। साथ ही 2003 की मतदाता सूची के अंतर्गत पंजीकृत मतदाताओं को जानकारियां देने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। इसी क्रम में वार्ड संख्या तीन में बी एलओ नरेंद्र कुमार द्वारा मतदाताओं के अभिलेख बनाए जा रहे हैं। गुरुवार को अमरिया के नायब तहसीलदार रमेश चंद ने लेखपाल यूनस राजस्व निरीक्षक कुवंर सेन तथा नगर पंचायत कर्मचारी मुशारिक के साथ कार्यक्रम में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...