प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जीएम उपेन्द्र चंद्र जोशी के झंडा फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर जीएम ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एंड गाइड और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया। जीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 19 रेलवे कर्मियों जिनमें दीपक कुमार एसएसई, अमित कुमार मीणा निरीक्षक, संतोष कुमार पांडेय मुख्यनियंत्रक परिचालन, राजेंद्र कुमार गौतम वरि. गुड्स ट्रेन मैनेजर, संजीव कुमार शर्मा लोको पायलट, संजय कुमार रावत सहायक उप निरीक्षक, मनोज कुमार पटेल ट्रैकमेंटेनर, अमित पटेल एसएसई, दीपक सिंह ट्रैकमेंटेनर, एससी भासने सहायक लोको पायलट, अशोक कुमार सिंह स्टेशन प्रबंधक, गौरव कुमार शर्मा कांस्टेबल, फू...