गाजीपुर, जनवरी 21 -- गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय और जिला प्रशासन की ओर 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर बालक और बालिकाओं की साइकिल रेस का आयोजन सुबह नौ बजे से नेहरु स्टेडियम गोराबाजार से किया जाएगा। यह रेस नेहरु स्टेडियम गेट से प्रारम्भ होकर पीजी कालेज चौराहा, पुलिस लाईन गेट होते हुए महराजगंज तिराहा से होकर पुनः वापस उसी रास्ते होते हुए स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी। इच्छुक अपनी प्रविष्टि सोमवार को सुबह आठ बजे तक दे सकते है, प्रवेश निःशुल्क होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...