नई दिल्ली, जनवरी 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में गणतंत्र दिवस हल्के कोहरे के बीच मनेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 जनवरी को हल्के बादल छाए रहेंगे, जबकि सुबह के समय दिल्ली की अलग-अलग इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है। जबकि, इसके अगले दिन दिल्ली में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 जनवरी को सर्द मौसम का अहसास बना रहेगा। अधिकतम तापमान के 19 से 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान के 04 से 06 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। हवा की गति कमजोर पड़ने से दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। 27 जनवरी को दिल्ली के मौसम पर एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इसके असर से दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के एक-दो दौर आने की संभावना है। इसके लिए म...