पीलीभीत, जनवरी 25 -- मझोला में उत्तराखंड और उप्र के मध्य सीमा क्षेत्र में अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस क्षेत्र की एक नई पहचान बनने जा रही है। आज यानि सोमवार को उप्र की पहली जीबीसी (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) के अंतर्गत जिले के खाते में आई खमीर फैक्ट्री में 98.8 फिट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड और उप्र के मध्य स्थित यह क्षेत्र तिरंगे के नए रंग रूप के लिए भी जाना जाएगा। यहां से गुजरने वाले सैलानी या आम जन जब नजर दौड़ाएंगे तो तीस 98.8 करीब सौ फिट ऊंचा तिरंगा हवा में देश भक्ति की एक नई हिलोर के साथ लेागों को रोमांचित करेगा। जिले के बहुप्रतीक्षित खमीर फैक्ट्री के प्रोजेक्ट को लेकर यहां जिले में काफी उत्साह है। माना जा रहा है कि जल्द से जल्द यहां उत्पादन शुरू कराया जाएगा तो इससे रोजगा...