सुल्तानपुर, जनवरी 28 -- पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से मंत्री दानिश अली ने लहराया ध्वज स्कूलों,सरकारी-गैर सरकारी स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित फोटो के साथ सुलतानपुर। पूरे जिले में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस का पर्व पराक्रम दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों,सरकारी-गैर सरकारी भवनों पर भारत की शान तिरंगा ध्वज शान के साथ फहराया गया। शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ। जहां मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवं हज दानिश अंसारी ने पुलिस परेड की सलामी ली। पुलिस लाइन में जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पुष्प भेंट देकर मुख्य अतिथि दानिश अंसरी का स्वागत किया। मुख्य परेड में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलिय...