मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के अतिथि भवन से गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मगध महिला कॉलेज, पटना के लिए रवाना किया गया। ये स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की। उन्होंने कहा कि आप सभी प्री-आरडी परेड 2025 के लिए अधिक से अधिक चयनित हों। प्री-आरडी शिविर-2025 नवंबर में भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के एनएसएस की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक ने उपस्थित स्वयंसेवकों को प्री-आरडी परेड का महत्व बताया। इस अवसर पर आरडीएस कॉलेज, एलएस कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, एलएनडी कॉलेज, जेएस कॉलेज सहित 14 कॉलेजों के एनएसएस इकाई के 20 स्वयंसेवक (10 स्वयंसेवक एवं 10 स...