औरंगाबाद, जनवरी 25 -- राष्ट्र के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुटुंबा प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय तय किया गया है, लेकिन इसमें अंतर देखने को मिला है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय कुटुंबा के अनुसार प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन सुबह 9:00 बजे, व्यापार मंडल कुटुंबा में 9:20 बजे, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबा में 9:40 बजे और थाना परिसर अंबा में 10:00 बजे पूर्वाह्न आयोजित किया जाएगा, जबकि अंबा थाना के अपने आमंत्रण में झंडोत्तोलन 10:15 बजे निर्धारित किया गया है। थाना परिसर में समय के इस अंतर को लेकर लोगों में भ्रम है। इससे पहले भी अंबा थाना के झंडोत्तोलन समय में अंतर देखने को मिल चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...