बागपत, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण की तैयारी की गई हैं। मदरसों में भी गणतंत्र दिवस की तैयारी की गई। सरकारी भवनों को रंगीन बल्बों, बंदनवारों से सजाया गया हैं। आज गणतंत्र दिवस है और इसे लेकर बाजारों में राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगी कैप, बैज, हेयर बैंड व टैटू आदि वस्तुओं की जमकर खरीदारी हुई। नगर पालिका परिषद ने अपने कार्यालय के साथ मेन रोड स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू, संजय गांधी, गांधी पार्क में लगी महात्मा गांधी प्रतिमा के अलावा भगवान महावीर मार्ग पर लगी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा की साफ सफाई कराकर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। जिन स्थलों पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की नगर पालिका ने साफ सफाई कराई। सार्वजनिक स्थलों को आकर्षक बनाए जाने का कार्य किया गया। इसके अलावा...