बागपत, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को पुलिस ने जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, रोडवेज समेत कई सार्वजनिक स्थलों पर अभियान रातभर जारी रहा। रेलवे पुलिस व आरपीएफ द्वारा गणतंत्र दिवस को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। दिल्ली-शामली रूट पर चलने वाली ट्रेनों के भीतर, प्लेटफार्म के अलावा पूरे परिसर में चेकिंग की गई। मेटल डिटेक्टर से संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की चेकिंग की। यात्रियों को किसी संदिग्ध वस्तु की सूचना देने के निर्देश दिए गए। अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस दौरान प्लेटफॉर्म, प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर और प्रतीक्षालय की बारीकी से जांच की गई। चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पुलिस का उद...