सीवान, जनवरी 25 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस को लेकर शनिवार को आरपीएफ, जीआरपी व वाणिज्य विभाग ने स्थानीय जंक्शन पर संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके दौरान जंक्शन, प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, पार्किंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, पार्सल, यार्ड में सघन चेकिंग किया गया। अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सुभाष चंद्र यादव, थानाध्यक्ष राजकीय रेल पुलिस विकास कुमार आजाद व वाणिज्य विभाग के विजय तिवारी द्वारा किया गया। इनके साथ उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, छोटेलाल सिंह यादव व काफी संख्या में पुलिस व जवान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...