इटावा औरैया, जनवरी 21 -- इटावा। इटावा सफारी पार्क पर्यटकों के लिए प्रत्येक सोमवार को बंद रखा जाता है, लेकिन गणतंत्र दिवस को सोमवार होने के कारण इटावा सफारी पार्क को सोमवार को भी पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय पार्क प्रबंधन ने लिया है। सफारी पार्क के डिप्टी डायरेक्टर डा. विनय सिंह ने बताया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी सोमवार को भी सफारी पार्क पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...