सीतामढ़ी, जनवरी 26 -- शिवहर। जिले में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। रविवार को डीएम प्रतिभा रानी एवं एसपी शिवांक मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही जायजा लिया। मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह किसान मैदान में आयोजित किया जायेगा। जहां डीएम प्रतिभा रानी द्वारा 9 बजे राष्ट्रीय फहराया जायेगा। साथ ही जिला पुलिस बल आदि के अकर्षक परेड की सलामी लेगीं। वहां पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा तथा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेगी। इस अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। सुवह में स्कूलों बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली जायेगी। साथ ही फैंसी मै...