बिजनौर, जनवरी 26 -- आज मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व शहर का बाजार पूरी तरह तिरंगामय नजर आया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी भवनों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया, जहां तिरंगे रंग की झालरें रात भर चमकती रहीं। बाजारों में भी देशभक्ति का माहौल दिखाई दिया और लोगों की भीड़ खरीदारी में जुटी रही। जिला मुख्यालय पर बाजारों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ बच्चों को आकर्षित करने वाले दर्जनों तिरंगा आइटम सजे नजर आए। तिरंगा पगड़ी, लड़कियों के लिए दुपट्टे लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इसके अलावा छोटे-छोटे झंडे, रबर बैंड, हेयर बैंड, तिरंगा बैंड, रिबन, दरवाजों पर सजाने के लिए तिरंगी लड़ियां, पटके, बैज, गले में पहनने वाली मोतियों की मालाएं बाजार में उपलब्ध हैं। बाजार में आए तिरंगा रूपी बल्ब को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिला। गणतं...