गंगापार, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकारी व प्रधानाचार्य रविवार को अवकाश के बावजूद साफ-सफाई व तैयारी का जायजा लेने में जुटे रहे। एम एल पब्लिक स्कूल बगहा के चेयर मैन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर कालेज में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इस अवसर पर सभी बच्चों को उपस्थित उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। उधर खानपुर स्थित एस बी एस एन स्कूल, व श्री नाथ तिवारी इंटर कालेज में भी गणतंत्र दिवस की तैयारी में बच्चे जुटे रहे। राम प्रताप इंटर कालेज सिरसा के प्रधानाचार्य डॉ शिव प्रकाश पाठक ने बताया कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा, तैयारी पूर्ण है। एस डी एम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव व नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल ने कहा कि गण...