औरैया, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन फोटो: 31 कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चे। अरीया। डीपीआईएस में गणतंत्र दिवस श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया। प्रबंधक, अध्यक्ष और प्रधानाचार्य की उपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। औरैया में 65 जोड़ों का सामूहिक विवाह औरैया। शहर स्थित रंगमहल गेस्ट हाउस में बुधवार को 65 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। योजना 2025-26 के तहत जिले में अब तक 320 जोड़ों की शादी हो चुकी है। विवाह के लिए पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्येक जोड़े के लिए शासन एक लाख रुपये खर्च करेगा। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान बेला। बिधूना के गांव छैरी में आयोजित बैठक में सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट...