सोनभद्र, जनवरी 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को जिले मे शान से तिरंगा लहराया जाएगा। इसके पूर्व संध्या पर रविवार को पूरे दिन बाजार से लेकर स्कूलों तक चहल-पहल रही। छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में लगे रहे। बाजारों में बच्चों ने झंडा आदि की खरीददारी की। राबर्ट्सगंज नगर के मॉ वैष्णों माडर्न पब्लिक स्कूल, प्रकाश जीनियस, गुरुनानक बालिका इंटर कालेज, आदर्श इंटरमीडिएट कालेज, हरसेवानंद पब्लिक स्कूल चुर्क में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों की तरफ से रिहर्सल किया गया। इसके साथ ही राबर्ट्सगंज नगर समेत जगह-जगह चट्टी-चौराहों पर सजी दुकानों पर तिरंगा व ब्रेसलेट की खरीदारी करने में बच्चे व बड़े मशगूल रहे। टोपी व बिल्ला लेने वालों की भी संख्या कम नहीं रही। तिरंगा लहराने के बाद होने वाले कार्यक्रमों क...