सीवान, जनवरी 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत पूरे जिले में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर हैं। उधर, शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह सोमवार को धूमधाम से पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को भव्य व यादगार बनाने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। राजेन्द्र स्टेडियम को समारोह के लिए आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। मैदान की साफ-सफाई, रंग-रोगन, दर्शक दीर्घा की मरम्मत व सुरक्षा घेरा बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। ध्वजारोहण मंच के साथ-साथ अतिथियों समेत अन्य लोगों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान, सलामी, परेड व मार्च पास्ट जैसे कार्यक्रम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार होंगे। जिला स्तरीय समारोह शहर के राजेन्द्र स्टेडि...