बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस : गांवों से शहरों तक लहरेंगे तिरेंगे हाई अलर्ट पर पुलिस, सार्वजनिक स्थलों की हुई सघण जांच मुख्य समारोह स्थल सोगरा हाईस्कूल के मैदान में डीएम देंगे तिरंगे को सलामी खेल कोटा से बहाल चार कर्मियों को मुख्य समारोह स्थल पर दिया जायेगा नियुक्ति पत्र 13 विभागों की निकलेंगी झांकियां, बेहतर झांकी को मिलेगा प्रशस्ति पत्र फोटो: सोगरा स्कूल : सज-धज कर तैयार मुख्य समारोह स्थल सोगरा हाई स्कूल का प्रांगण। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। हम अपनी आजादी को हरगिज भूला सकते नहीं...। ये मेरे वतन के लोगों.. आदि गीतों के बीच गणतंत्र दिवस की जिले में धूम मची है। सरकारी से लेकर प्राइवेट संस्थानों व प्रतिष्ठानों को सजाया दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा भी गणतंत्र दिवस तैयारी पूरी कर ली गयी है। मुख्य कार्यक्रम शहर के सोगरा हाईस्कूल के ...