बागपत, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस से पूर्व जिलेभर में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। हाइवे, एक्सप्रेस वे के अलावा यूपी-हरियाणा बार्डर पर बैरियर लगा कर सघन चेकिंग और संदिग्धों की तलाशी कराई जा रही है। धार्मिक स्थलों के अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, गेस्ट हाउस आदि में चेकिंग करायी जा रही है। पुलिसकर्मी क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रहे है। वहीं, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं। प्रमुख मंदिर, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाइवे, एक्सप्रेस वे पर सघन चेकिंग कराई जा रही है। इस दौरान संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्ति, वाहनों की...