वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम कैंट स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीमों ने चप्पे-चप्पे को खंगाला। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में प्लेटफार्म नम्बर-01 से अभियान शुरू हुआ। इस दौरान खोजी श्वान और बम निरोधक दस्ते के साथ प्लेटफार्म पर खड़ी माघ मेला स्पेशल ट्रेन की तलाशी ली गई। पार्सल घर, सर्कुलेटिंग एरिया, चारपहिया वाहन स्टैंड, यात्री हाल समेत अन्य प्लेटफार्मों और व्यक्तियों की जांच की गई। टीम में आरपीएफ के इंस्पेक्टर सरोज कुमार, एसआई जीडी शाह, रामनरेश गुर्जर और रतनवीर मीना, सीआईबी के एएसआई राकेश सिंह, एलपी पटेल, हेड कॉन्स्टेबल अश्विनी सिंह, महिला कॉन्स्टेबल भुवनेश्वरी, कॉन्स्टेबल रामसिंह...