मेरठ, जून 25 -- गढ़ रोड पर एक शराब की दुकान का रात दस बजे के बाद शराब बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने संज्ञान लिया है। उन्होंने शराब की दुकान के लाइसेंसधारक को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। उनका कहना है कि शराब की दुकान के लाइसेंसी को मंगलवार को नोटिस जारी कर दिया। सात दिन में शराब दुकान के लाइसेंसी को जवाब देना होगा। जवाब और वायरल वीडियो की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...