हापुड़, सितम्बर 17 -- गढ़मुक्तेश्वर। नेशनल हाईवे पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मंदबुद्धि युवक ने अचानक ईंट-पत्थर उठाकर गुजर रही गाडिय़ों पर फेंकना शुरू कर दिया। ली ग्रांड होटल के पास हुई इस घटना से हाईवे पर हडक़ंप मच गया। राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल बन गया। युवक ने अचानक कई कारों और अन्य वाहनों पर ईंट बरसाईं, जिससे कई गाडिय़ों के शीशे टूट गए। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालक अपनी गाडिय़ों को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इससे हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति भी बन गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार पीडि़त बिना किसी कार्रवाई के अपनी गाडिय़ां लेकर मौके से लौट गए। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। राहगीरों का कहना है कि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाह...