हापुड़, अक्टूबर 6 -- थाना क्षेत्र के गांव खुडलिया निवासी एक महिला के साथ गढ़ तहसील परिसर के बाहर रंजिशन मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने आरोपी पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। खुडलिया निवासी शकुंतला ने बताया कि 3 अक्टूबर को वह अपनी ननद के साथ मुकेश के साथ गढ़ तहसीलदार न्यायालय में बयान दर्ज कराने आई थी। इस दौरान शरणवीर निवासी कुम्हेड़ा, गाजियाबाद ने रास्ते में रोककर उसके साथ अभद्रता की और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़ता ने घटना की जानकारी गढ़ कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस...