कोटद्वार, मार्च 19 -- नगर निगम के कुंभीचौड़ स्थित गढ़ चेतना सामाजिक व सांस्कृतिक समिति की ओर से कुंभीचौड़ में 21 मई से गढ़ कौथीग का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान क्षेत्र की महिला कीर्तन मंडलियों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। बुधवार को यह जानकारी देते हुए समिति संयोजक अनिल रावत ने बताया कि मेला 21 से 26 मई तक होगा। मेले के दौरान लोक कलाकार व महिला कीर्तन मंडलियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। बताय कि कीर्तन मंडलियों के पंजीकरण के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि रखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...