देहरादून, नवम्बर 7 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर गढ़वाल भ्रातृ मंडल की ओर से क्लेमेनटाउन में आयेाजित पांच दिवसीय 'गढ़ कौथिक' के तीसरे दिन गुरुवार को संस्था के बच्चों और महिलाओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि प्रो. एचपी उनियाल, शशी चमोली, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्तराखंडी गायक सुनील कोठियाल, अंजलि खरे ने अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन किया। हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने लोगों को खूब हंसाया। संदीप छिलबट ने उत्तराखंड के ठेठ गांवों में जीवन से जुड़े हास्य जनक परिस्थितियों को चुटकुलों के रुप में सुनाया। संस्था से जुड़े महिला और बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मेले में प्रदेश की लोकसंस्कृति, पारंपरिक कला, वेशभू...