हापुड़, जुलाई 22 -- क्षेत्र की प्रतिभाशाली छात्रा यशिका त्यागी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यशिका मूल रूप से गढ़ के गांव झड़ीना की रहने वाली हैं और शिक्षा के प्रति उनकी लगन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। यशिका ने पहले गढ़ के प्रतिष्ठित डीएम स्कूल से पढ़ाई की थी और वहां भी टॉप कर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया था। अब नेट परीक्षा पास कर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई हासिल की है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। यशिका के पिता प्रेमप्रकाश त्यागी एक शिक्षक हैं, जबकि माता निधि त्यागी गृहणी हैं। बेटी की इस कामयाबी पर परिजनों में खुशी की लहर है। यशिका का कहना है कि वह इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं। जिन्होंने हर ...