हापुड़, सितम्बर 14 -- गंगा घाट पर शनिवार को तीर्थ पुरोहित गंगा घाट सभा के तत्वावधान में भव्य सफाई अभियान आयोजित किया गया। अभियान की अगुवाई एसडीएम श्रीराम यादव एवं तीर्थ पुरोहित घाट सभा के अध्यक्ष देवी प्रसाद गौड़ ने संयुक्त रूप से की। अभियान के दौरान सबसे पहले घाट के प्लेटफार्म की सफाई की गई, इसके बाद गंगा तट को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया गया। इस पहल में तीर्थ पुरोहित, घाट सभा के सफाई कर्मचारी, स्थानीय लोग तथा श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। गंगा तट पर बढ़ते प्रदूषण को रोकने और स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से यह अभियान विशेष रूप से सराहनीय रहा। आयोजन के दौरान तीर्थ पुरोहित घाट सभा की ओर से उपजिलाधिकारी श्रीराम यादव को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी लोगों को गंगा की स्वच्छता बनाए रखने के लिए समय...