श्रावस्ती, दिसम्बर 27 -- श्रावस्ती। सड़क यातायात को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली भिनगा पुलिस की ओर से गढ़ी चौराहा पर पैदल गश्त करते हुए सड़क किनारे लगाए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़े अवैध ठेला वाहनों एवं दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें। इसके साथ ही दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि पुनः अतिक्रमण पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...