आगरा, जनवरी 1 -- भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर के नेतृत्व में दीवान सिंह चाहर स्मृति मेडिकल कैंप तीन जनवरी को सुबह 10 बजे से ग्राम गढ़ी कालिया ब्लॉक खेरागढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस मेडिकल कैम्प में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक पद्धतियों के अनुभवी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे, जो ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श देंगे। इसके साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं आवेदन सहायता हेतु विशेष कैंप भी लगाया जाएगा। सांसद चाहर ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...