बेगुसराय, सितम्बर 10 -- गढ़हरा(बरौनी। बरौनी के बारो फीडर से जुड़े गढ़हरा व आसपास के लोग बिजली कटौती से त्रस्त हैं। बताया गया है कि 24 घंटे में कई घंटे तक बिजली गायब रहती है। गर्मी से बेहाल लोग फोन कर जानकारी लेना चाहते हैं तो बिजली कंपनी का कोई कर्मी फोन भी रिसिव नहीं करता, समुचित जानकारी देना तो दूर की बात है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समाजसेवी रामअनुग्रह शर्मा ने कहा कि हमेशा फ्यूज उड़ना व पार्ट्स खराब होना बिजली कंपनी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...