पलामू, सितम्बर 14 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। धनबाद रेलमंडल के गढ़वा रोड जंक्शन पर बहुप्रतीक्षित फुट ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द ही होने की उम्मीद बढ़ गई है। विभागीय स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पूर्व मध्य रेल मंडल (धनबाद) के रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा ने दी है। फूट ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर खैरा विकास मंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय पिछले कई वर्षों से संघर्षरत थे। इसको लेकर उन्होंने सांकेतिक अनशन भी किया था। वे पूर्व रेल मंडल के रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा से धनबाद जाकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। रेल प्रबंधक ने आश्वस्त किया था कि उनकी मांग के प्रति वे खुद भी गंभीर है। फूट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य योजना के स्वीकृति के लिये प्रयासरत हैं। ललन प्रसाद पांडेय पिछले दिनों दुबारा धनबाद जाकर रेलव प्रबंधक से कार्यालय जाकर मिले तो रेल...