देहरादून, जनवरी 15 -- गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर मुकेश हटवाल द्वारा गाए भगवान बद्रीनाथ के भजन का विमोचन किया। गीत में भगवान श्री बद्री विशाल के महात्म्य का वर्णन किया गया है। जिसमें बद्रिकाश्रम क्षेत्र के सभी पुण्य स्थानों का वर्णन है। मुकेश हटवाल का यह गीत यू-ट्यूब पर लांच किया गया है। इस गीत के निर्माता श्रद्धांजलि ट्रस्ट फॉर रोड सेफ्टी और ग्राम स्वर्का लंगासू चमोली के मैखुरी बन्धु हैं। मौके पर कुलानंद काला, विनोद बिष्ट, जगदीश पुरोहित, नरेश डंगवाल, हरीश सती, मनोहर चमोली आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...