श्रीनगर, जुलाई 21 -- गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर स्थित एसीएल सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से आरंभ होने वाले चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित की गई। एनईपी के विवि समन्वयक प्रो. प्रशांत कंडारी ने नवाचारपूर्ण पाठ्यक्रम ढांचे, बहु-विषयक दृष्टिकोण और छात्रों की संपूर्ण प्रतिभा-विकास के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश की उच्च शिक्षा प्रणाली को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी प्रयास है। इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिए विवि के प्रत्येक सदस्य चाहे वह शिक्षक हों, प्रशासक या छात्र का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.ओपी गुसाईं, संकायध्यक्ष प्...