श्रीनगर, फरवरी 4 -- गढ़वाल विवि ने वानिकी व कृषि पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टरों में बैक व स्पेशल बैक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 11 फरवरी से 17 फरवरी तक दोनों विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक द्वारा आदेश जारी किया गया है। बीएससी फॉरेस्ट्री तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होंगी, जबकि बीएससी एग्रीकल्चर विषय में बैक व स्पेशल बैक परीक्षा देने वाले छात्रों की परीक्षाएं 12 फरवरी से 15 फरवरी तक एक से लेकर सातवें विषम सेमेस्टरों तक अलग-अलग पालियों में निर्धारित की गई है। वहीं एमएससी फारेस्ट्री प्रथम सेमेस्टर की स्पेशल बैक व बैक परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...