रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- गढ़वाल राइफल्स का बैटल ऑनर दिवस आयोजित काशीपुर। पांचवीं गढ़वाल राइफल्स द्वारा बैटल ऑनर हिल्ली दिवस समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। शुक्रवार को काशीपुर क्षेत्र स्थित पीरुमदारा में प्रोग्राम को मनाने के लिए दूर दूर से लोग यहाँ पर पहुचे हुए हैँ। इसमें काशीपुर लालकुआं, बरेली, चौखुटिया, कुंडेश्वरी, रामनगर, पीरुमदारा, , गैरसैंण आदि क्षेत्रों से लोग पशु। इसमें मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय गान, गढ़वाली आर्मी सोंग, हिल्ली बैटल गीत, शहीदों को श्रद्धांजलि के अलावा लड़ाई में शामिल सैनिकों और वीर नारियो का सम्मानित किया गया। साथ ही खेल कूद,चेयर रेस,जलेबी रेस आदि आयोजित किया गया। इस मौके पर सूबेदार मेजर चंद्र सिंह रावत , मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन राजेंद सिंह गुसाईं और अति विशिष्ट अतिथि जगदीश कौर ढिल्लन, कैप्टन भवान सिंह रा...