रिषिकेष, नवम्बर 15 -- श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में 29वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। गढ़वाली जागर ने उत्तराखंड की गौरव गाथा और एक बेटी की उड़ान नाटिका ने समाज में बेटियों के महत्व का संदेश दिया। शनिवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ऋषिकेश मे 29वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मेयर शंभू पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ ही संस्कार और संस्कृति का ज्ञान दिया जा रहा है, जो सराहनीय है। कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति महान और गौरवशाली है। इसे बचाए रखने के लिए हम सब को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने पलायन रोकने पर भी जोर देते हुए कहा कि यदि हमारे युवा सक्षम होकर पहाड़ों में रोजगार सृजित करेंगे, तो उ...