उरई, अप्रैल 8 -- उरई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़र में किसान के खेत में गेंहू की फसल में रविवार रात आग लग गई। जिससे फसल जलकर राख हो गई। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला। रविवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़र निवासी श्यामबाबू पाल के खेत में खड़ी गेहूं संदिग्ध हालत में आग लग गई। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने खेत मालिक को इसकी जानकारी दी। तो ग्रामीण और खेत मालिक खेत पर पहुंचा जब देखा तो खेत में आग धू धूकर जल रही थी। उसने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर 1 घंटे के अंतराल में पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर आग बुझी। लेकिन इस आगजनी में गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। वहीं सूचना पाकर सुबह ग्राम प्रधान, ग्रामीण समेत राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुं...