बेगुसराय, सितम्बर 2 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड को हसनपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क कोरैय पंचायत भवन से करीब 100 मीटर पहले कब्रगाह के ठीक सामने की धंस चुकी है। यह सड़क बारिश के कारण धंस गयी है। इससे सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बनता जा रहा है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी भी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग गढ़पुरा प्रखंड को आसपास के कई गांवों से जोड़ता है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं, बुजुर्ग और वाहन चालक इसी रास्ते से गुजरते हैं। सड़क धंसने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कई बाइक सवार और पैदल यात्री बाल-बाल बच चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते इस धंसे हुए हिस्से में मिट्टी भराई नहीं की गयी तो आने वाले दिनों में सड़क का ज्यादा हिस्सा टूट सकता है। इससे गांव का संपर्क मुख्य मार्ग...