बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- गढ़पुरा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार शाम नमक सत्याग्रह स्थल पर स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास परियोजना के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरुकता के लिए आकर्षक रंगोली बनाई गई। पहले मतदान फिर जलपान, बिहार को आगे बढ़ाना है मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है, अपने एक वोट से बिहार का गढ़ेंगे तकदीर, काम से पहले करेंगे मतदान, नेता के लोक-लुभावन में नहीं फंसेंगे सोच समझकर करेंगे मतदान आदि नारे लगाए गए। मौके पर सीडीपीओ अनूप जयसवाल, पीएचसी प्रभारी डा. नेहाल फारूक, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम सुमन कुमार, बाल विकास परियोजना के प्रखंड समन्वयक इमरोज, पर्यवेक्षिका मनीषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी तथा सेविका आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...