बेगुसराय, अगस्त 14 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। गढ़पुरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 स्थित नल जल योजना का मोटर करीब एक सप्ताह से खराब पड़ा है। इस कारण जलापूर्ति ठप होने से लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि नल जल के इस प्लांट के संवेदक को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है। जबकि, अब लोग नल जल के पानी का उपयोग पीने, स्नान करने तथा अन्य कार्य में कर रहे हैं। इस पर निर्भरता से चापाकल रहने के बावजूद वह बेकार पड़ा है। 70 वर्षीय इन्द्र कांत झा ने बताया कि नल जल योजना का ही पानी पीते हैं। आठ दिन से जलापूर्ति ठप होने से पीने के लिए पानी दूसरे वार्ड से लाना पड़ रहा है। स्नान करने में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में केयर टेकर अरविंद झा ने बताया कि मोटर जल गया है। इसके बारे में सूचना दिए जाने के बाद संवे...