पूर्णिया, सितम्बर 8 -- कसबा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी को लेकर क़सबा के गढ़बनैली हाईस्कूल मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा, एनडीए, लोजपा (रामविलास), हम समेत सभी घटक दलों के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। सभी ने स्वर में स्वर मिलाते हुए कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम जीतेंगे और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। गढ़बनैली के खेल मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन व दीप प्रज्ज्वलित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाह, पूर्व सांसद शैलेश उर्फ बुलो म...