वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर के कई लिंक मार्गों पर मुख्य सड़कों जितना ही वाहनों का दबाव रहता है। ऐसा ही हाल ककरमत्ता से बड़ी पटिया होते हुए बजरडीहा तक जाने वाले मार्ग का है, जो सुंदरपुर स्थित बृज एन्क्लेव को भी जोड़ता है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे इसकी बदहाली की साफ गवाही देते हैं। खराब सड़क पर हिचकोले खाते वाहन चलाना यात्रियों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन गया है। मंडुवाडीह-बीएलडब्ल्यू-भिखारीपुर मार्ग पर स्थित ककरमत्ता फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही बाईं ओर मुड़कर जाने वाला यह रास्ता कई इलाकों को जोड़ता है। मुख्य सड़कों पर जाम लगने की स्थिति में यह मार्ग सुंदरपुर, लंका आदि क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए सुगम विकल्प माना जाता है। ककरमत्ता से बड़ी पटिया होकर एक रास्ता बजरडीहा जाता है, जबकि दूसरा लेन नंबर-9 से होकर बृज एन्...